1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. ललितपुर: वन विभाग में चल रही है बाल मजदूरी, प्रशासन को नहीं है कोई सुध

ललितपुर: वन विभाग में चल रही है बाल मजदूरी, प्रशासन को नहीं है कोई सुध

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
ललितपुर: वन विभाग में चल रही है बाल मजदूरी, प्रशासन को नहीं है कोई सुध

ललितपुर में वन विभाग द्वारा कराए जा रहे वृक्षारोपण कार्य में अनियमितताएं कम होती नजर नहीं आ रही हैं। मड़ावरा वनक्षेत्र के तहत लिधौरा प्लांटेशन के 10 हेक्टेयर क्षेत्र में वृक्षारोपण के लिए बोना-नालियां तैयार कराई जा रही हैं। जिनमें कुछ स्थानीय मजदूर और कुछ स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे भी मजदूरी कर रहे हैं।

वहीं प्लांटेशन में काम कर रहे मजदूरों की मजदूरी में भी झोल किया जा रहा है। स्थानीय मजदूरों ने बताया कि, उनके काम के पैसे उन्हें दिए जा रहे हैं। साथ ही आगे बताया कि, उनके काम की मजदूरी के पैसे उनके बैंक खाते में ना देकर महज 35रु प्रति नाली के हिसाब से नगद भुगतान किया जा रहा है।

जबकि मजदूरी का भुगतान 97रु प्रति नाली मजदूर के बैंक खाते में किया जाना हैं। लेकिन उन्हें 35 रूपये ही मिल रहे हैं। वहीं स्थानीय मजदूरों ने स्थानीय अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि, जिला प्रशासन भी इन सब मामलों को अनदेखा कर रहे है, जिसका खामियाजा गांव के मजदूरों को उठाना पड़ रहा है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...