कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच मौलानाओं के दबाव में आकर पाकिस्तान सरकार ने शनिवार को रजमान के दौरान मस्जिदों में सामूहिक नमाज अदा करने की इजाजत दे दी है।
राष्ट्रपति डाॅ आरिफ अल्वी ने धार्मिक नेताओं के राजनीतिक प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक करने के बाद यह घोषणा की है। अल्वी ने कहा कि 20 सूत्री योजना पर सहमति बनी है। उन्होंने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण समझौता है और सभी धर्मगुरूओं की सहमति के बाद यह फैसला लिया गया है।
अल्वी ने कहा कि मौलवी मस्जिदों में नमाज अदा करते समय सामाजिक दूरी को लेकर सरकारी दिशानिर्देशों का पालन पर भी सहमत हुए है। बता दें कि कोरोना वायरस के चलते पाकिस्तार सरकार ने मस्जिदों में सामूहिक नमाज पर प्रतिबंध लगा दिया था।