1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. बीसीआई ने कहा- हालात सुधरने के बाद हो सकती है भारत और साउथ अफ्रीका सीरीज

बीसीआई ने कहा- हालात सुधरने के बाद हो सकती है भारत और साउथ अफ्रीका सीरीज

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
बीसीआई ने कहा- हालात सुधरने के बाद हो सकती है भारत और साउथ अफ्रीका सीरीज

भारत में तेजी अपने पैर पसार रहा कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए बीसीसीआई ने शुक्रवार को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली तीन वनडे मैचों का सीरीज को रद्द करने का फैसला किया था। जबकि इस सीरीज का पहला मैच बारिश के चलते बिना टॉस फैंके रद्द कर दिया गया था। मीडिया में आ रही खबरों के बुताबिक बोर्ड ने इस सीरीज को फिर से करवाने की जानकारी दी है।

बोर्ड सचिव जय शाह ने कहा, ‘क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की टीम तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिये बाद में भारत दौरे पर आएगी। बीसीसीआई-सीएसए साथ मिलकर नए कार्यक्रम पर काम करेंगे।’

इसके बाद दक्षिण अफ्रीकी बोर्ड ने भी बीसीसीआई के इस फैसले का स्वागत किया है। लखनऊ से जल्द ही साउथ अफ्रीकी टीम दिल्ली पहुंचेगी और फिर स्वदेश रवाना हो जाएगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...