ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना होने से पहले ही भारतीय कप्तान की वापसी तय हो गई है। दरअसल, कप्तान कोहली पिता बनने वाले हैं और इसीलिए उन्होंने पहले टेस्ट के बाद बीसीसीआई से छु्ट्टी मांगी थी। इसी कारण बीसीसीआई ने उन्हें पैटरनिटी लीव दी है। इसलिए वह एडिलेड में खेले जाने वाले पहले टेस्ट के बाद भारत वापस लौट आएंगे।
बीसीसीआई की मेडिकल टीम रोहित शर्मा की फिटनेस पर नज़र रखे हुए है और उसने भारतीय वरिष्ठ चयन समिति को उनकी इंजरी पर रिपोर्ट भी दे दी है। श्री शर्मा के परामर्श से रोहित को ऑस्ट्रेलिया में पूर्ण फिटनेस हासिल करने के लिए वनडे और टी-20 के लिए आराम देने का निर्णय लिया गया है और उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत की टेस्ट टीम में शामिल किया गया है।
इससे पहले वनडे और टी-20 से विकेटकीपर बल्लेबाज़ रिद्धिमान साहा और स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को इंजरी के चलते टीम से बाहर कर दिया गया था। वरुण चक्रवर्ती की जगह टीम में आईपीएल में सनराइज़र्स हैदराबाद की तरफ से खेलने वाले गेंदबाज़ टी नटराजन को टीम में शामिल किया गया है।
टी20 सीरीज़ टीम : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल (उप-कप्तान और विकेट-कीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन (विकेट-कीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मो शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर और टी नटराजन।
वनडे सीरीज टीम : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, केएल राहुल (उप-कप्तान और विकेट कीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, मयंक अग्रवाल, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मो। शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, संजू सैमसन (विकेट कीपर)।
टेस्ट सीरीज़ टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेट कीपर), ऋषभ पंत (विकेट कीपर) , जसप्रीत बुमराह, मो शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, मो सिराज।