कोरोना की जंग हमारे लिए बहुत ज़रूरी है और अभी तक इसकी कोई दवाई या वैक्सीन नहीं आयी हैं। दुनिया भर में एक लाख लोग कोरोना की वजह से जान गंवा चुके है और 99 फीसदी वो लोग है जिनके शरीर की इम्युनिटी कमजोर थी।
यह एक ऐसा वायरस है जिससे आपके शरीर को ही लड़ना पड़ता है और इसके अलावा कोई और उपाय नहीं है। जिनको मधुमेह और बीपी जैसी बीमारी है उनको इस बीमारी का खतरा कई गुना है और ऐसे में स्वामी रामदेव से आज जानेगे की कैसे घर को शुद्ध रखना है।
स्वामी जी कहते है, इसके तरीके है , एक तो जिस प्रकार अलग अलग केमिकल का छिड़काव किया जा रहा है और दुसरा है देशी आयुर्वेदिक तरीका जिसमें गाय का घी जो पतंजलि पुरे देश को उपलब्ध करवाती है, के साथ गायत्री मन्त्र जाप करते हुए हवन करना है।
इसके अलावा गुग्गुल की धुप के साथ वातावरण को शुद्ध करना चाहिये। यह अत्यंत कीटाणुनाशक होता है। इससे सभी बैक्टीरिया मर जाते है। स्वामी जी कहते है ओमकार महामंत्र है।
स्वामी रामदेव कहते है की जो बच्चे दस साल से कम के है वही जो बुजुर्ग 50 साल से ऊपर के है उन्हें कोरोना का सबसे अधिक खतरा है। जिनकी इम्युनिटी कमजोर है वो भी कोरोना से पीड़ित हो सकते है।
स्वामी जी कहते है, तुलसी, गिलोय और अश्वगंधा ये तीन ऐसी औषधि है जो आपको हर बीमारी से बचा सकती है। स्वामी जी कहते है प्लेटलेट बढ़ाने के लिए इस संसार में गिलोय से अच्छी कोई औषधि नहीं है।