1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. उत्तराखंड:हाईकोर्ट ने केदारनाथ आपदा के मामले में मांगा जवाब,एक सप्ताह के अंदर जवाब देने का दिया

उत्तराखंड:हाईकोर्ट ने केदारनाथ आपदा के मामले में मांगा जवाब,एक सप्ताह के अंदर जवाब देने का दिया

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
उत्तराखंड:हाईकोर्ट ने केदारनाथ आपदा के मामले में मांगा जवाब,एक सप्ताह के अंदर जवाब देने का दिया

नैनीताल हाईकोर्ट ने वर्ष 2013 में आई केदारनाथ आपदा के मामले में सुनवाई के बाद वाडिया इंस्टीट्यूट देहरादून से पूछा है कि आपदा में लापता लोगों के शवों को खोजने के लिए कौन कौन से वैज्ञानिक तरीके इस्तेमाल किए जा सकते हैं। कोर्ट ने मामले में एक सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए हैं। 

मुख्य न्यायाधीश रमेश रंगनाथन और न्यायमूर्ति आरसी खुल्बे की खंडपीठ के समक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मामले की सुनवाई हुई। मामले के अनुसार दिल्ली निवासी अजय गौतम ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर कहा था कि केदारनाथ में 2013 में आई आपदा के बाद केदार घाटी में से करीब 4200 लोग लापता थे।

इनमें से 600 के कंकाल बरामद हो गए थे। याचिका में कहा कि आपदा के बाद आज भी 3600 लोग केदारघाटी में दफन हैं, जिन्हें सरकार निकालने को लेकर कोई कार्य नहीं कर रही है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...