{ फर्रुखाबाद से सतीश गुप्ता की रिपोर्ट }
फर्रुखाबाद जनपद के जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने कायमगंज कोतवाली का निरीक्षण किया।
कोतवाली पहुंचने पर वहां पर मौजूद सशस्त्र गारद द्वारा जिलाधिकारी को गार्ड आफ आनर दिया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने गुण्डा रजिस्टर,अपराध रजिस्टर नम्बर 8, शस्त्र रजिस्टर, हिस्ट्रीसीट रजिस्टर, बीट रजिस्टर,थाना समाधान दिवस व सम्पूर्ण समाधान दिवस रजिस्टर सहित विभिन्न अभिलेखों का बारीकी से अवलोकन किया।
जिलाधिकारी ने सरकारी शस्त्रों, कार्यालय,मालखाना,हवालात एवं कोतवाली में खङे मुकदमाती लावारिश वाहनों का निरीक्षण किया।
शस्त्रों के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने लाइट गन चलबा कर देखने पर अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह लाइट गन से फायर किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कोतवाली परिसर में लगे अग्नि शमन यन्त्रों को भी चलबाकर देखा।
जिसपर कोतवाली के हेड मोहर्रिर निरभाल सिंह ने तत्काल ही अग्नि शमन यन्त्र चलाकर दिखा दिया। इसके उपरांत जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने कोतवाली परिसर में भ्रमण कर मैस, शौचालयों व बाथरूमो का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मैस,शौचालयों व बाथरूमो में गन्दगी देखकर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त कर तत्काल ही सफाई व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान विभिन्न अभिलेखों व शस्त्रों का उत्कृष्ट रखरखाव एवं कोतवाली परिसर में साफ सफाई व्यवस्था चुस्त दुरुस्त देखकर जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने भारी प्रशन्नता व्यक्त कर हेड मोहर्रिर निरभाल सिंह व मुंशी रवीन्द्र सिंह की मुक्त कण्ठ से सराहना की।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गार्ड फाइल अपडेट करने व तामिला घर पर चस्पां कराए जाने व शस्त्र रजिस्टर में यूआईडी नम्बर दर्ज कराने के निर्देश दिये।
सम्पूर्ण समाधान दिवस व थाना दिवस रजिस्टर चेक करने पर शिकायत निस्तारण में गुणवत्ता की कमी पाये जाने पर शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह के साथ अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अमित आसेरी,तहसीलदार भूपाल सिंह,नायब तहसीलदार पवन गुप्ता, स्टेनो नीरज कुमार,सुजीत कुमार, कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी दिनेश कुमार भारती,उपनिरीक्षक रईस खान, प्रशांत कुमार,संतोष कुमार,विनीत कुमार,हेड मोहर्रिर निरभाल सिंह व मुंशी रवीन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।