1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. कश्मीर: आज सुबह फिर एनकाउंटर, 3 आतंकी ढेर हुए

कश्मीर: आज सुबह फिर एनकाउंटर, 3 आतंकी ढेर हुए

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
कश्मीर: आज सुबह फिर एनकाउंटर, 3 आतंकी ढेर हुए

जम्मू-कश्मीर में शोपियां जिले के अमशीपोरा इलाके में सुबह से ही सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है।

आपको बता दे कि इस मुठभेड़ में अबतक तीन आतंकियों को मार गिराया जा चुका है और बाकी आतंकियों के खिलाफ भी ऑपरेशन जारी है।

इससे पहले कल भी सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी और तीन आतंकी मारे गए थे। दक्षिण कश्मीर में शोपियां के अमशीपोरा में आतंकवादियों की मौजदूगी की सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने उस इलाके को घेर लिया और वहां तलाश अभियान शुरू किया।

बताया गया है कि इसी दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं, जिसके बाद बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस सालअब तक कश्मीर घाटी में 136 आतंकी मारे जा चुके हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...