1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. कारगिल विजय दिवस : राजनाथ, अमित शाह से लेकर राहुल गांधी ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

कारगिल विजय दिवस : राजनाथ, अमित शाह से लेकर राहुल गांधी ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
कारगिल विजय दिवस : राजनाथ, अमित शाह से लेकर राहुल गांधी ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

आज पूरा देश कारगिल विजय दिवस की 21वीं वर्षगांठ मना रहा है और देश के वीर सैनिकों के जज़्बे को सलाम कर रहा है। वहीं रक्षा मंत्री, गृह मंत्री से लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश के वीर जवानों और सपूतों को इस दिन याद किया है।

गृह मंत्री अमित शाह ने इस लिखा, करगिल विजय दिवस भारत के स्वाभिमान, अद्भुत पराक्रम और दृढ़ नेतृत्व का प्रतीक है।

मैं उन शूरवीरों को नमन करता हूं, जिन्होंने अपने अदम्य साहस से करगिल की दुर्गम पहाड़ियों से दुश्मन को खदेड़ कर वहां पुनः तिरंगा लहराया। मातृभूमि की रक्षा के लिए समर्पित भारत के वीरों पर देश को गर्व है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा, कारगिल विजय दिवस वास्तव में उत्कृष्ट सैन्य सेवा, अनुकरणीय वीरता और बलिदान की भारत की गौरवशाली परंपरा का उत्सव है।

हमारे सशस्त्र बलों के अटूट साहस और देशभक्ति ने सुनिश्चित किया है कि देश सुरक्षित है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि कारगिल विजय दिवस पर मैं उन वीरों को नमन करता हूँ जो सब कुछ समर्पित करके भी भारत की रक्षा करते हैं. जय हिंद।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...