पुलिसकर्मियों की हत्या कर फरार हुए गैंगस्टर विकास एनकाउंटर में मारा गया था। लेकिन उस पर यूपी पुलिस की और से पांच लाख का इनाम भी रखा गया था। उसे जिन्दा एमपी की पुलिस ने पकड़ा था तो ऐसे में अब इनाम की राशि किसे दी जाए ?
इसी बाबत अब यूपी पुलिस ने एमपी पुलिस को एक पत्र जारी किया है। दरअसल विकास को पुलिस ने उज्जैन के महाकाल मंदिर से गिरफ्तार किया था।
ऐसे में यूपी पुलिस के सामने असमंजस की स्थिति है कि आखिरी इनाम की राशि किसे दिया जाए।इसी को लेकर मध्य प्रदेश पुलिस से सूचनाकर्ता का नाम पूछा है।
उज्जैन पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह का कहना है कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश भूरिया के नेतृत्व में कमेटी का गठन कर रिपोर्ट मांगी गई है।
उस रिपोर्ट के बाद ही यूपी पुलिस को सूचित किया जाएगा की इनाम की राशि किसे दी जाए।