{ कानपुर से उपेंद्र अवस्थी की रिपोर्ट }
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देश को संबोधित करते हुए आम जनता से आगामी रविवार को सुबह 7:00 बजे से लेकर रात 9:00 बजे तक जनता कर्फ्यू लगाने का निवेदन किया गया था।
जिसके बाद से ही कानपुर में इसका अच्छा खासा असर भी देखने को मिल रहा है। आपको बता दें कि कानपुर के 13 ब्लॉक सब्जी मंडी में आज सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग अपने-अपने घरों से सब्जी मंडी पहुँच रहे है।
जहां लोग अपने जरूरत के मुताबिक सब्जियों को खरीदते हुए नजर आए तो लोगों को कोरोना का भी असर सर चढ़कर बोल रहा है। सब्जी मंडी में भी लोग मास्क लगाकर ही खरीदारी करते हुए नजर आ रहे हैं।
ऐसे में एक बात तो साफ है कि जिस तरह से देश के प्रधानमंत्री ने आम जनता को कोरोना वायरस की जंग में एक होकर लड़ने के लिए कहा है। उससे कहीं ना कहीं आम जनमानस भी इस मुहिम में शामिल होता हुआ नजर आ रहा है।
वही सब्जी मंडी में पहुंचे लोगों का कहना है कि प्रधानमंत्री की मुहिम के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं। इस वक्त देश को एक होकर चलने की जरूरत है। तभी कोरोना वायरस को हराया जा सकता है।