कानपुर – कॉर्नेल गंज पुलिस ने केबल तारो की चोरी करने वाले गैंग का खुलासा करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने उनके कब्जे से तीन बोरे में तार की बरामदगी की है। इसके साथ ही पुलिस ने एक हाइड्रा डीसीएम भी बरामद किया है।
पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर जागेश्वर मंदिर जाने वाले तिराहे के पास से पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को डीसीएम के साथ गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए अभियुक्तों में मुज़म्मिल, यूसुफ और अनूप गुप्ता को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है।