1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कानपुर: पुलिस और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बांटा राशन

कानपुर: पुलिस और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बांटा राशन

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
कानपुर: पुलिस और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बांटा राशन

{ कानपुर से उपेंद्र की रिपोर्ट }

इस संकट के समय में कोई संभ्रात परिवार भी खाने से वंचित ना रहे बस सबकों राशन मिल जाए और आज इसी कड़ी में सभी को आटा चावल आलू उपलब्ध कराया गया है।

जरूरतमंदों के लिए सी ओ केण्ट रामकृष्ण चतुर्वेदी इंस्पेक्टर दधीवल तिवारी एवं संजीव दीक्षित के साथ मिलकर लखनपुर निवासी गुलशन आनन्द प्रेम आनन्द कृष्णा आनंद उदित कुणाल आशुतोष भटनागर पी के शुक्ला ने लखनपुर से राशन देने की शुरुआत की।

गुरु देव पेलेस कृष्णा नगर श्याम नगर रेल बाजार जी टी रोड आदि विभिन्न एरीयो मे 450 लोगों को वितरण किया।

समाज सेवी .गुलशन आनन्द ने बताया कि हम लोगों ने प्रशासन के सहयोग से लॉक डाउन चलते हुए जो परिवार जरूरतमंद थे उन सबको खाद्य सामग्री दी।

खास बात ये रही संजीव दीक्षित जी ने सोशल डिस्टेंस के नियमों का ध्यान रखते हुए राशन वितरण कराया। मुख़्य रूप से इंस्पेक्टर दधीवल तिवारी संजीव दीक्षित राज कुमार रावत व आदि लोग मौजूद रहे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...