1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कानपुर: पूरी मुस्तैदी से इमरजेंसी मे आने वाले मरीजो का होगा इलाज

कानपुर: पूरी मुस्तैदी से इमरजेंसी मे आने वाले मरीजो का होगा इलाज

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
कानपुर: पूरी मुस्तैदी से इमरजेंसी मे आने वाले मरीजो का होगा इलाज

{ कानपुर से उपेंद्र की रिपोर्ट }

कानपुर अपर इंडिया शुगर एक्सचेंज हास्पिटल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ड़ाo सुबोध सिह व हेड आफ़ डिपार्टमेंट विभागाध्यक्ष ड़ाo किरन पाण्डेय ने।

सभी डाक्टरों नर्सिग स्टाफ सिस्टर वार्ड ब्वाय फार्मासिस्ट को हास्पिटल आनें वाले मरीजो के साथ आनें वाले सहयोगी तीमारदार परिजनो को हास्पिटल मे अन्दर आने से पूर्व हाथो को हेण्ड वास कर सेनेटाईजर से साफ करने के बाद अन्दर आने देंने को निर्देशित किया।


सोशल डिस्टेंस व मास्क अनिवार्य किया गया, ड़ा किरन पाण्डेय ने कहा डाक्टर्स मरीजो के अच्छे स्वास्थ्य के लिये प्रतिबध्द है।

इस मौके पर प्रशासन की मंशा के अनुरूप ड़ाo किरन पाण्डेय ड़ाo सुबोध सिह एवं प्रशासन के धनंजय सिह संजीव दीक्षित ने हास्पिटल स्टाफ मेटरन सिस्टर अनीता मेसी .दुर्ग पाल सिह .डी एस यादव जितेन्द्र राजेश चौहान आदि ने वर्तमान स्तिथि को देखते हर प्रकार से एलर्ट रहने पर विचार विमर्श किया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...