{ कानपुर से उपेंद्र की रिपोर्ट }
कानपुर में करोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही प्रशासन ने सख्ती भी बढ़ा दी है. हॉटस्पॉट एरिया में अब दिन में नहीं रात में भी ड्रोन से निगरानी की जा रही है.
आईआईटी के विशेष ड्रोन से हॉटस्पॉट एरिया में लोगों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है.इस ड्रोन में नाइट विजन कैमरे लगाए गए हैं.
प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि लॉकडाउन का पालन कराने में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उल्लंघन करने वालों सख्ती से निपटा जाएगा क्योंकि यह लोग समाज के हितैषी नहीं है.
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. जिसके चलते हॉटस्पॉट क्षेत्रों में निगरानी के लिए लगातार ड्रोन का उपयोग किया जा रहा है.