(कानपुर से इब्ने हुसैन जैदी की रिपोर्ट)
कोरोना का एक मरीज लखनऊ में पॉजिटिव निकलने से अब यूपी के हर जिले का प्रशासन सतर्क हो गया है । कानपुर में जिला प्रशासन ने जिला अस्पताल में स्पेशल कोरोना वार्ड बनाया है। इस वार्ड में दस से ज्यादा बेड रिजर्व किये गए है, इसके लिए सारे जरुरी उपकरण व मशीनें भी लगाईं गई है। इसके लिए डाक्टरों को भी विशेष सत्रक रहने को कहा गया है।
अस्पताल के इंचार्ज डाक्टर एके सिंह का कहना है कि, शासन के निर्देश पर दस बेड काआइसोलेशन वार्ड बनाया है जिसमे मास्क जांच के सारे उपकरण रक्खे गए है अभी तक कानपूर में कोई कोरोना मरीज तो नहीं सामने आया है लेकिन तैयारी पूरी है।
इस मामले अस्पताल इंचार्ज डाक्टर एके सिंह ने शासन के निर्देश पर दस बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया है। जिसमॆ मास्क जांच के सारे उपकरण रखे गए है, अभी तक कानपूर में कोई कोरोना मरीज तो नहीं सामने आया है। लेकिन शासन द्वारा हर चीज तैयारी पूरी की गई है। लोगों को कोरोना वायरस के लिए जागरुक अभियान के द्वार इसके बारे में बताया जा रहा है।