1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कानपुर: बारिश के बावजूद महाशिवरात्रि में श्रद्धालुओं की श्रद्धा का सैलाब

कानपुर: बारिश के बावजूद महाशिवरात्रि में श्रद्धालुओं की श्रद्धा का सैलाब

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

{ कानपुर से उपेंद्र अवस्थी की रिपोर्ट }

महाशिवरात्रि के पर्व पर कानपुर के प्राचीन सिद्ध मंदिर वनखंडेश्वर महादेव में श्रद्धालुओं का तांता देखने को मिला भोर 4 बजे से लगातार श्रद्धालु लाइन में खड़े होकर वनखंडेश्वर महादेव के शिवलिंग पर जल चढ़ाने पहुंचे हैं।

वर्षा के बावजूद भी श्रद्धालुओं की आस्था देखने को मिली। शिवरूप वनखंडेश्वर महादेव की महत्वता का अंदाजा भरी बरसात में शिवलिंग पर जल चढ़ाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ से लगाया जा सकता है।

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर कानपुर के प्राचीन सिद्ध वनखंडेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता देखने को मिला। 21फरवरी की भोर 4 बजे के बाद से लगातार श्रद्धालु लंबी – लंबी कतारों में इंतजार कर शिवलिंग पर जल चढ़ाकर अपनी श्रद्धा अर्पित कर रहे हैं।

रात्रि से हो रही लगातार बारिश के बावजूद भी श्रद्धालुओं की श्रद्धा में थोड़ी सी भी कमी देखने को नहीं मिली। मंदिर में पहुंचे श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिला।

श्रद्धालुओं का कहना है कि प्राचीन सिद्ध मंदिर है यहां पूजा अर्चना करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और बारिश श्रद्धालुओं की श्रद्धा को कोई ठेस नहीं पहुंचा सकती।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...