1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कानपुर : कोरोना मरीजों की संख्या 1000 के पार, रोज़ बढ़ रहे मरीज

कानपुर : कोरोना मरीजों की संख्या 1000 के पार, रोज़ बढ़ रहे मरीज

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
कानपुर : कोरोना मरीजों की संख्या 1000 के पार, रोज़ बढ़ रहे मरीज

कानपुर में कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है। एक ही दिन में मिले 28 नए मरीजों के साथ कुल मरीजों की संख्या अब 1000 को पार कर गयी है।

अब तक जनपद में कोरोना से 43 लोगों की मौत हो गयी है वहीं 642 लोग ठीक होकर घर जा चुके है।

इस समय जनपद कानपुर में एक्टिव केस 355 हैं। मंगलवार को कोरोना से ग्रसित दो रोगियों की मौत हुई है। इनमें गोविंदनगर के रहने वाले 56 वर्षीय रोगी की मौत हैलट में हुई है।

मंगलवार को आठ रोगियों ने कोरोना से जंग जीत ली है। अस्पतालों के स्टाफ ने तालियां बजाकर उन्हें विदाई दी।

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 403 कोरोना संदिग्धों के सैंपल लिए। इनमें क्वारंटीन सेंटर से 79, फ्रंट लाइन वर्कर के 51, पूल्ड सैंपल 93, हॉट स्पॉट क्षेत्रों के 22, सर्विलांस टीम के 18, कोविड अस्पताल के तीन तथा 137 अन्य लोग हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...