{ उपेंद्र की रिपोर्ट }
कानपुर में शनिवार को पांच पुलिसकर्मियों समेत 21 लोगों में कोरोना की पुष्टि होने के साथ ही शहर में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 167 पहुंच गया।
इसके साथ ही सड़क पर पुलिस की सख्ती भी बढ़ गई है. पुलिस लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई कर रही है.
जूही थाना पुलिस ने कई लोगों को हाथ में साइकिल उठाकर चौराहे के चक्कर कटवाए.वहीं कुछ लोगों को मुर्गा बनाया तो कई लोगों से एक बैठक कराकर उन्हें उनकी गलती का एहसास कराया. जिसके बाद उनसे दोबारा उल्लंघन नही करने की हिदायत देकर छोड़ दिया गया।
सीएमओ डॉ. अशोक कुमार शुक्ला के मुताबिक दो शिफ्टों में जारी की गई जांच रिपोर्ट में 37 में वायरस की पुष्टि हुई है। अब तक कानपुर में कोरोना से 3 की मौत हो चुकी है।