1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. दिल्ली में पकड़े गये जैश के आतंकियों का कानपुर कनेक्शन आया सामने

दिल्ली में पकड़े गये जैश के आतंकियों का कानपुर कनेक्शन आया सामने

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
दिल्ली में पकड़े गये जैश के आतंकियों का कानपुर कनेक्शन आया सामने

दिल्ली में पकड़े गए जैश के आतंकियों का कानपुर कनेक्शन मिला है। ये आतंकी सोशल मीडिया के जरिये कानपुर के चार-पांच लोगों के संपर्क में थे। यह खुलासा उनके पास से बरामद लैपटॉप और मोबाइल से हुआ है।

लखनऊ के बारे में भी अहम जानकारी मिली हैं। इसके बाद कानपुर में भी खुफिया विभाग को अलर्ट कर दिया गया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जम्मू-कश्मीर के रहने वाले जैश के आतंकी अब्दुल लतीफ और अशरफ खटाना को गिरफ्तार किया है।

खुफिया टीमों ने जब उनसे पूछताछ की और उनके पास से बरामद लैपटॉप और मोबाइल खंगाला तो अहम जानकारियां हाथ लगीं। फेसबुक और इंस्टाग्राम के जरिये ये आतंकी कानपुर के कई लोगों के संपर्क में थे।सूत्रों के मुताबिक इन सभी ने अपनी आईडी फेंक नाम से बना रखी थी।

आतंकियों की उन लोगों से बातचीत भी मिली है। सुरक्षा एजेंसियां अपने स्तर पर खंगाल रही हैं। खुफिया विभाग अलर्ट हो गया है। निगरानी जारी है। एजेंसियों ने यूपी पुलिस से इस संबंध में भी जानकारी साझा की है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...