{ कानपुर से उपेंद्र की रिपोर्ट }
गरीब तबके की समस्याओं को देखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी व प्रति सदस्य 5 किलो चावल देने का ऐलान किया है मगर इस दौरान कुछ कोटेदार अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।
ताजा मामला है बर्रा थाना क्षेत्र के जरौली फेस वन इलाके का जहां पर कोटेदार की मनमानी खुलेआम देखने को मिल रही है।
राशन न मिलने पर राशन धारकों ने जमकर हंगामा किया हंगामा बढ़ता देख कोटेदार ताला लगाकर फरार हो गया राशन लेने आई पब्लिक ने में जमकर हंगामा काटने के बाद राशन इंस्पेक्टर और पुलिस प्रशासन को सूचना दी।
वही मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन ने लोगों को किसी तरह शांत करवाया और कोटेदार को फोन कर वापस बुलाया वहीं पर समाधान कर दोबारा राशन बांटने का कार्य शुरू किया गया ।