कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या कर फरार हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को खोजने के लिए लगभग 20 से अधिक पुलिस की टीम लगाई गयी है और पुलिस का कहना है कि वो उसे पाताल से भी ढूढ़ कर लाएंगे।
वहीं इस घटना के बाद सीएम योगी ने माफिया और आपराधिक गिरोह पर टूट पड़ो की नीति के तहत कठोरतम कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
इस दुर्दांत वारदात के बाद सीएम योगी ने एक बार फिर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से साफ कहा कि अपराधियों को वहीं पहुंचाइए, जहां उनकी जगह है।
आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश के हर थाने में टॉप 10 अपराधियों की सूची दोबारा अपडेट की जा रही है।
सीएम योगी ने पहली बार एडीजी जोन की भी जिम्मेदारी इन अपराधियों की मॉनीटरिंग में तय कर दी है।
करीब 1500 थानों में टॉप 10 अपराधियों की सूची और हर जिले के टॉप 10 अपराधियों की सूची नए सिरे से अपडेट की जाएगी।
इसके अलावा कानपुर आईजी का कहना है कि विकास ने जो किया वो किसी आतंकी घटना से कम नहीं था। उसके साथ आतंकी जैसा सलूक होगा।