मामला यूपी के चन्दौली जिले से है जहां मुगलसराय निवासी और वाराणसी के पत्रकार रोहित श्रीवास्तव के 13 अगस्त को आत्महत्या करने के मामले में पत्रकार के परिजनों ने वाराणसी पुलिस पर केस में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. परिजनों ने इस पूरे मामले में साजिश के तहत रोहित श्रीवास्तव की हत्या किए जाने का संभावना व्यक्त किया है. वहीं मृतक पत्रकार के परिजनों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर मामले की उच्चत्तरीय जांच करने की मांग की है. बता दें कि पत्रकार रोहित श्रीवास्तव चन्दौली के पटेल नगर निवासी थे जो वाराणसी में रहकर पत्रकारिता का काम कर रहे थे. परिजनों के अनुसार बीते 4 अगस्त को रोहित श्रीवास्तव के लापता होने की जानकारी उनको मिली जिसके बाद परिजनों ने संभावित जगहों पर रोहित को तलाशा पर कुछ पता न चलने पर परिजनों ने 8 अगस्त को वाराणसी के सिगरा थाने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. दरअसल परिजनों का शक एक मिस्ट्री गर्ल पर है जो पिछले 4 महीनों से पत्रकार रोहित के साथ लिव इन रिलेशन में थी. पुलिस और परिजन उसे ढूंढ ही रहे थे कि 13 अगस्त को परिजनों को सूचना मिली कि रोहित ने सुंदरी पूल से गंगा नहीं में छलांग लगा ली है और उसे घायल अवस्था में वाराणसी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. जहां परिजनों की उपस्तिथि में रोहित श्रीवास्तव ने दम तोड़ दिया. रोहित की मौत के बाद 15 अगस्त को परिजनों ने सिगरा थाने में दो लोगों के ऊपर नामजद मुकदमा दर्ज कराया. परिजनों का आरोप है कि पुलिस मामले की जांच में हिला-हवाली कर रही है. जिसके कारण नामजद अभियुक्त मौके से फरार न हो जाएं.