1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. जेनेटिक बीमारी से ग्रसित ईशानी को लगेगा जोलगेन्स्मा इंजेक्शन, 22 करोड़ है कीमत

जेनेटिक बीमारी से ग्रसित ईशानी को लगेगा जोलगेन्स्मा इंजेक्शन, 22 करोड़ है कीमत

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
जेनेटिक बीमारी से ग्रसित ईशानी को लगेगा जोलगेन्स्मा इंजेक्शन, 22 करोड़ है कीमत

रिपोर्ट : राशिद खान / मोहम्मद आबिद
मेरठ : कहते हैं बीमारी हाथी को भी हिला सकती है क्योंकि हम ऐसा कर रहे हैं की हाथी को कोई और नहीं हिला सकता है। लेकिन आज आपको ऐसी बीमारी से रूबारू कराएं जिसके लिए भारत में कोई दवाई नहीं और दवाई कि कीमत जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

बतादें की हम जिस बीमारी की बात कर रहे हैं वो बीमारी इतनी खतरनाक है की हसते मुस्कुराते खिल खिलाते परेशान हो जाएंगे।बतादें की मेरठ में सामने आई यह भयंकर खतरनाक बीमारी का नाम स्पाइनल मस्क्यूलर अट्रॉफी है और यह एक जेनेटिक बीमारी है और जीन में गड़बड़ी होने पर अगली पीढ़ी में पहुंचती है।

डेढ़ साल की मासूम इशानी अपने माता पिता के साथ मेरठ में रहती है और इशानी एक बेहद गंभीर बीमारी से जूझ रही है जिसका नाम स्पाइनल मस्क्यूलर अट्रॉफी है। यह एक जेनेटिक बीमारी है जो जीन में गड़बड़ी होने पर अगली पीढ़ी में पहुंचती है। बच्चे में यह डिसऑर्डर होने पर धीरे-धीरे उसका शरीर कमजोर पड़ने लगता है जिसकी वजह से चल फिर नहीं पाती। शरीर की मांसपेशियों पर बच्चे का कंट्रोल खत्म होने लगता है इससे शरीर के कई हिस्सों में मूवमेंट नहीं हो पाता।

बीमारी से परेशान ईशानी के दादा कुलदीप और दादी ने बताया कि जन्म के सात-आठ माह तक तो ईशानी सामान्य बच्चे की तरह ही थी, लेकिन उसके बाद उसके पैरों का मूवमेंट होना धीरे धीरे बंद होने लगा जिसके बाद उसका लगातार इलाज कराया जा रहा है और अब वो डेढ़ साल की है और इस वक्त वह पैर बिल्कुल नहीं हिला पाती है।हल्की सी मूवमेंट पैरों के पंजों में होती है। वहीं अब इस बीमारी का असर इशानी के हाथों में भी आने लगा। सीधा हाथ बहुत कम हिल पाता है।

इशानी की इस बीमारी की एक ही दवाई जोलगेन्स्मा इंजेक्शन है और इस इंजेक्शन की कीमत 16 करोड़ रुपये है जबकि इसपर 6 करोड़ का टैक्स भी है यानी इसकी कीमत कुल 22 करोड़ है। ईशानी के परिवार के लिए इतना महंगा इंजेक्शन लगवाना नामुमकिन ही है, ऐसे में फंड जुटाने के लिए इशानी के पिता ने सोशल मीडिया पर लोगों से मदद मांगी है। तो उनके दादा दादी भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगा रहे हैं।

वहीं अब जल्दी से जल्दी रकम जुटाकर बेटी के लिए इंजेक्शन मंगाया जाएगा और फिर एम्स में लगाया जाएगा जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही है की बेटी ठीक हो जाएगी।इसी कड़ी में आरएनआई न्यूज परिवार भी यहीं दुआ करता है की बेटी जल्दी से जल्दी ठीक हो जाए।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...