1. हिन्दी समाचार
  2. Religious
  3. J&K NEWS: वैष्णों माता के दर्शन करने के लिए रोपवे प्रोजेक्ट की तैयारियां हुई शुरु

J&K NEWS: वैष्णों माता के दर्शन करने के लिए रोपवे प्रोजेक्ट की तैयारियां हुई शुरु

अब श्री माता वैष्णो देवी के दर्शन करना बेहद आसान हो गया है। क्योंकि श्राइन बोर्ड ने यात्रा को और सुगम बनाने के लिए रोपवे प्रोजेक्ट की शुरुआत कर दी। वहीं परियोजना ताराकोट से सांझीछत तक संचालित होगी।

By: Priya Tomar 
Updated:
J&K NEWS: वैष्णों माता के दर्शन करने के लिए रोपवे प्रोजेक्ट की तैयारियां हुई शुरु

J&K NEWS: अब श्री माता वैष्णो देवी के दर्शन करना बेहद आसान हो गया है। क्योंकि श्राइन बोर्ड ने यात्रा को और सुगम बनाने के लिए रोपवे प्रोजेक्ट की शुरुआत कर दी। वहीं परियोजना ताराकोट से सांझीछत तक संचालित होगी।

इसमें 14 किमी के पैदल मार्ग को महज 6 मिनट में पूरा किया जा सकेगा। इसके साथ ही इस प्रोजेक्ट में विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग यात्रियों को लाभ होगा। जोकि अभी वर्तमान में कठिन पैदल यात्रा के कारण दरबार तक नहीं पहुंच पाते हैं। लेकिन अब यह रोपवे न केवल समय बचाएगा बल्कि यात्रियों के दर्शन करने के दौरान उसे सुविधायुक्त बना देगा।

रोपवे के लिए प्रोजेक्ट की तैयारियां शुरु

आपको बता दें कि श्राइन बोर्ड के सीईओ अंशुल गर्ग ने जानकारी देते हुए कहा कि रोपवे प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य शुरू करने जा रहे हैं। वहीं इस परियोजना से माता वैष्णो देवी यात्रा को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी और देश-विदेश से आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए यात्रा करना और भी सुगम हो जाएगा।

इसके कारण लोगों की समय की बचत होगी और वहीं महज 5 से 6 मिनट में आप कटरा स्थित बेस कैंप तारकोट से सांझी छत पहुंच जाएंगे। इसके साथ रोपवे में गंडोला केबल कार सिस्टम का इस्तेमाल किया जाएगा। वहीं सरकार को इस प्रोजेक्ट को बढ़ाने में भी मदद मिलेगी।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...