शुक्रवार को पुलिस ने झांसी के टहरौली में एक डेरे पर लगा एक ऐसा हैंडपंप उखाड़ा जिसमें से अवैध शराब निकल रही थी। दरअसल माफिया ने जमीन में शराब के ड्रम दबा रखे थे और उस पर हैंडपंप फिट कर दिया था। हत्था चलाते ही शराब निकलने लगती थी।
शराब निकालने की माफियाओं द्वारा अपनाई गई इस तरकीब को देखकर पुलिस वाले भी हैरान रह गए। पुलिस के मुताबिक सब कुछ इतनी सफाई से फिट किया गया था कि यहां से गुजरने वालों को यही लगेगा कि हैंडपंप लगा हुआ है। पुलिस ने यहां से दो महिलाओं को भी गिरफ्तार किया है।
बता दे, पुलिस जब टहरौली पहुंची तो एक बार तो हैंडपंप के पास पहुंचकर इधर-उधर तलाशने लगी। लेकिन बाद में पता चला कि शराब के ड्रम जमीन में दबे हुए हैं और उस पर हैंडपंप है।
पुलिस के द्वारा बताया गया कि, मौके से भी शराब की बिक्री की जा रही थी। यहां से पैकिंग करके भी अवैध दारू की सप्लाई की जा रही थी। जिसके बाद पुलिस ने जेसीबी मंगवाकर खुदाई कराई, तो वहां अवैध शराब से भरे हैंडपंप निकले।