अपनी कप्तानी के दम पर रणजी ट्राफी में सौराष्ट्र को पहला बार चैंपियन बनाने वाले 28 साल के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने रविवार को सगाई कर ली है। अपनी सगाई की तस्वीरों को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। साथ ही तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘छह घंटे, दो प्लेट खाना और बाद में एक साझा केक।’ इसके साथ ही उन्होंने एक अंगूठी और दिल का इमोजी भी शेयर किया है।
हालाकी उनादकट ने किसके साथ सगाई, इस बात का खुलासा अपने ट्वीट में नहीं किया है। मगर उनके साथी खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा ने जयदेव के मंगेतर के नाम का खुलासा किया। पुजारा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘परिवार में आपका स्वागत है रिन्नी। मुझे बहुत खुशी है कि मेरे भाई जयदेव उनादकट को अपने जीवन का प्यार मिला है।’