जौनपुर: शासन के निर्देश के बाद लॉक डाउन को जिले में भी दो हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है। कोरोना संक्रमण के आठ मामलों के साथ ऑरेंज जोन में होने के कारण जिले में रेड जोन जैसी सख्ती तो नहीं होगी, लेकिन ग्रीन जोन जैसी छूट का भी लाभ नहीं मिलेगा। अब तक की व्यवस्था के तहत ही सुबह 6 से 11 बजे तक जरुरी वस्तुओं से जुड़ी दुकानें खुलेंगी। इसके बाद डोर स्टेप डिलीवरी के माध्यम से आपूर्ति की जाएगी।
कोरोना पॉजीटिव केस आने के चलते जिले को 24 मार्च से ही लॉक डाउन कर दिया गया था। एक के बाद एक कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ लॉक डाउन की अवधि भी बढ़ती गई। दूसरे चरण का लॉक डाउन तीन मई को खत्म होना था। पांच में से चार मरीज भी ठीक हो गए थे। लोग यह मानने लगे थे कि अब लॉक डाउन से उन्हें राहत मिलेगी या जिला ग्रीन जोन में चला जाएगा। वहीं, शासन के निर्देश के बाद लॉक डाउन को जिले में भी दो हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया