{जौनपुर से शम्भु सिंह की रिपोर्ट}
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी की अच्छी पहल के बाद कोटा में पढ़ रहे बच्चों को यूपी सरकार ने बुलाया वापिस। बताया जा रहा है, राजस्थान के कोटा से 22 बसें आ चुकी है जबकि 8 बसें आना बाकी है,जिला प्रशासन ने इन सभी छात्रों के लिए भोजन व नास्ता पानी की व्यवस्था की है।
इसके अलावा डीएम ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को रैपिड स्वास्थ्य परीक्षण टीम रिपोर्टकि निगेटिव आने पर इनको 14 दिनों तक होम कोरण्टाइन में रहने के आदेश दिए है।
बता दे, जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में छात्रों को रोका गया है। जफराबाद थाना क्षेत्र के उमानाथ स्कूल में छात्रों को रखा गया है।