कोरोना वायरस के संक्रमण का असर हर तरफ पड़ रहा है, शेयर बाजार, फिल्म इंडस्ट्री, यहां तक की खेलों पर भी। कई खेलों के स्थगित कर दिया गया या फिर रद्द कर दिया गया। इस वक्त सबकी निगाहें टोक्यो ओलंपिक की तरफ हैं, क्योंकि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लोगों का मानना था कि, इसे स्थगित कर दिया जाएगा। अब जापान के प्रधानमंत्री ने इसे लेकर एक बयान दिया है।
जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने कहा है कि कोरोनो वायरस की महामारी के कारण टोक्यो ओलंपिक को स्थगित करना अनिवार्य हो सकता है। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति पर बढ़ते दबाव के बाद उन्होंने सोमवार को माना कि कोविड-19 से खतरे को देखते हुए ओलंपिक को स्थगित करने पर फैसला किया जा सकता है।
अपने बयान में उन्होंने कहा कि, आईओसी पर भी बाकी के कई देशों के खेल संग और एथलीट का दबाव है। उनके इस बयान के बाद अब यह अब माना जा रहा है कि तय समय से टोक्यो ओलंपिक शुरु नहीं हो पाएगा। ओलंपिक खेलों का आगाज 24 जुलाई से होने वाला है।