1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. जम्मू-कश्मीर : सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, किया नार्को टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़, 12 लोग गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर : सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, किया नार्को टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़, 12 लोग गिरफ्तार

By: Amit ranjan 
Updated:
जम्मू-कश्मीर : सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, किया नार्को टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़, 12 लोग गिरफ्तार

नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद की कमर तोड़ने का सिलसिला लगातार जारी है, जिसके तहत सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। खबरों के अनुसार, सुरक्षाबलों ने बारामूला जिले में छापा मारकर नार्को टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। वहीं इस मामले में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के मददगार 12 लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

आपको बता दें कि गिरफ्तार लोगों के पास से 21.5 लाख रुपए कीमती की हेरोइन के 11 पैकेट, 4 पिस्टल, कई मैग्जीन, 20 कारतूस और एक लाख का चेक जब्त किया गया है।

कई अहम राज़ खुलने की संभावना

सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने एक ट्रक, कार और स्कूटी भी जब्त की हैं। इनका इस्तेमाल ड्रग्स की सप्लाई में किया जाता था। पुलिस के अनुसार, पकड़े गए लोगों से कई राज़ खुलने की संभावना है।

उरी में भी तीन संदिग्ध गिरफ्तार

बारामूला जिले के उरी में इलाके में तीन संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई सेना की 53 बीएन सीआरपीएफ, एसओजी की संयुक्त टीमों द्वारा की गई। इनके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...