{जालौन से वरुण गुप्ता की रिपोर्ट}
कोंच(जालौन)तहसील क्षेत्र के ग्राम सुनाया के पराली वाले खेतों में लगी आग, आग ने विराट रूप लेते हुए करीब एक दर्जन खेतों में पहुंच गई इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस तथा फायर बिग्रेड को दी सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़ी तथा थाना कैलिया से सब इंस्पेक्टर- सुरेंद्र सिंह अपने फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तथा आग को बुझाया अगर आग ना बुझती तो आग गांव तक पहुंच सकती थी।
केलिया पुलिस ने कहा इसकी जांच की जा रही है जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी शासन ने पराली वाले खेतों में आग लगाने पर प्रतिबंध लगाया है।
इसके बावजूद भी लोग पराली जला रहे हैं इस मौके पर फायर बिग्रेड की टीम के अलावा डायल 112- 1598 तथा कांस्टेबल प्रबोध, कृष्णा आदि लोग उपस्थित रहे।