1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. जालौन: गुड्डा गुड़िया का पूजन कर मनाई अक्षय तृतीया

जालौन: गुड्डा गुड़िया का पूजन कर मनाई अक्षय तृतीया

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
जालौन: गुड्डा गुड़िया का पूजन कर मनाई अक्षय तृतीया

{जालौन से वरुण गुप्ता की रिपोर्ट}

अक्षय तृतीया पर मान्यता है कि आज का दिन हर प्रकार से शुभ होता है, विवाह से लेकर आज का दिन हर प्रकार से शुभ होता है। आज के दिन छोटे छोटे बच्चे गुड्डा गुड़िया का पूजन कर बरगद के पेड़ के नीचे उनका विवाह सम्पन्न कराते है।

लेकिन कोरोना वायरस के चलते छोटे छोटे बच्चों ने अपने घर पर ही विधि विधान के साथ गुड्डा गुड़िया जिन्हें बुंदेलखंडी भाषा में पुतरा पुतरियां भी कहा जाता है, का पूजन किया और उनका विवाह भी घर से कराया। जब इन नन्हें नन्हें बच्चों से यह पूंछा गया कि वह बरगद के पेड़ के पास पूजा करने क्यों नहीं गए तो इनका कहना था कि कोरोना के कारण।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...