कल से पूनम पांडे को लेकर तरह तरह की खबरे सामने आ रही है। सुनने में आया की वो अपने बॉयफ्रैंड के साथ घूम रही थी और लॉक डाउन तोड़ने के आरोप में उन्हें अरेस्ट किया गया है।
लेकिन पूनम ने शाम को एक वीडियो जारी कर इस मामले को और उलझा दिया है। दरअसल पूनम में अपने वीडियो में कहा कि मुझे ऐसा बताया गया है कि मैं अरेस्ट हुई हूँ।
लेकिन मैं तो रात भर से फिल्मे देख रही हूं ! मैंने कल 3 फिल्मे देखी है और मुझे बहुत मज़ा आया है। मैं बिल्कुल ठीक हूं।
अब इस वीडियो के सामने आने के बाद कयास लगना शुरू हो गए है कि क्या वाकई पूनम अरेस्ट हुई ? अगर हुई तो वो शाम को वीडियो कैसे अपलोड कर सकती है ?
क्या एक ही दिन में उन्हें ज़मानत मिल गयी ? इस मामले में अच्छा होगा की पुलिस खुद सामने आये और चल रही अटकलों को विराम दे।