1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. ताजनगरी आगरा में करवाया जायेगा “इज आफ लिविंग” इंडेक्स सर्वे

ताजनगरी आगरा में करवाया जायेगा “इज आफ लिविंग” इंडेक्स सर्वे

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

ताजनगरी आगरा में इस बार इज आफ लिविंग इंडेक्स आयोजित होगा, इसमें 114 शहर करेंगे प्रतिभाग और आर्थिक स्थिति, रोजगार, परिवहन, शिक्षा, हाउसिंग, सुरक्षा, मनोरंजन, ग्रीन बिल्डिंग, ऊर्जा खपत, आदि 24 पैरामीटर पर फीडबैक लिया जायेगा।

आपको बता दे कि पिछली बार आगरा 53वे नम्बर पर था लेकिन इस बार नागरिक सहभागिता भी ली गयी है और सिटिज़न के आधार पर उपलब्ध कराए गए डेटा के अनुसार सुधार होगा और जन सुविधाओ में सुधार और जीवन शैली सुगम कराने के प्रयास होंगे।

ये जानकारी आगरा नगर आयुक्त अरुण प्रकाश ने दी, जीवन शैली सुगमता सूचकांक, इसे इज आफ लिविंग इंडेक्स सर्वे कहते है और इस पर 24 सवालों का जबाब देना होगा । इसकी अंतिम तिथि 29 फरबरी है । भारत सरकार ने इसे लांच किया है।

एक qr कोड प्रिंट होगा उसे स्कैन करना होगा और उसके बाद जबाब देना होगा, इसमे 114 शहर प्रतिभाग ले रहे है जिसमे नागरिकों को 24 सवालों का जबाब देना होगा।

इससे यह ज्ञात होगा कि शहरी क्षेत्र में रहने वाले लोगो का जीवन कैसा है उसके आधार पर भारत सरकार प्लानिंग करेगी। अभी इसमे उत्तर प्रदेश में 11 शहर शामिल है।

आपको बताते चले कि इस कार्य के लिए नागरिक को लगभग 2 मिनट देना होगा, समाज के हर तबके कि सहभागिता इस सर्वे में रहेगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...