1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. कोरोना वायरस के बढते असर के बावजूद शुरु होगा IPL 2020

कोरोना वायरस के बढते असर के बावजूद शुरु होगा IPL 2020

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
कोरोना वायरस के बढते असर के बावजूद शुरु होगा IPL 2020

देश में लगातार फैल रहें कोरोना के संक्रमण को देखते हुए लगातार खेल आयोजन को रद्द किया जा रहा है। इस महामारी के चलते 29 मार्च से शुरु होने वाले आईपीएल सीजन-13 को भी 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया है, लेकिन अभी यह नहीं कहा जा सकता कि आईपीएल 15 अप्रैल से हो पाएगा या नही। अगर इस वायरस का असर और बढा तो इस सीजन को अगले साल तक के लिए टाला जा सकता है।

हाल ही में आईपीएल को लेकर फैंस के लिए अच्छी खबर आ रही है। बता दे, अगर अप्रैल के आखिरी तक इस वायरस की स्थिति नियंत्रण में होती है तो फिर मई के पहले हफ्ते में आइपीएल 2020 की शुरुआत हो सकती है। खबरों की माने तो, बीसीसीआई के अधिकारी का कहना है कि, मौजूदा समय में आइपीएल के बारे में सोचना काफी कठिन है, बोर्ड अभी भी लीग का आयोजन उस पैटर्न से कर सकता है, मगर इसका पहला मैच मई की शुरुआत में हो जाना चाहिए।

आगे उन्होंने कहा, ‘अभी की बात करें तो हमें अप्रैल के अंत तक इंतजार करना होगा। अगर आइपीएल 2020 का पहला मैच मई के पहले सप्ताह में नहीं खेला जाता है तो फिर इस साल लीग का आयोजन करना असंभव है।’

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...