1. हिन्दी समाचार
  2. टैकनोलजी
  3. iPhone 12 और iPhone12 Pro की बैटरी बैकअप आप को मायूस कर देगी : रिपोर्ट

iPhone 12 और iPhone12 Pro की बैटरी बैकअप आप को मायूस कर देगी : रिपोर्ट

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

एक नई रिपोर्ट के अनुसार, 4G नेटवर्क की तुलना में iPhone 12 और iPhone 12 Pro 5G नेटवर्क पे ज्यादा बैटरी ड्रेन कर रहा है। टॉम ने एक परीक्षण किया जिसमें पाया गया कि iPhone 12 नेटवर्क AT&Ts पर ‘सिर्फ़ 8 घंटे 23 मिनट चला जबकि 4G नेटवर्क पे ये 10 घन्टे 23 मिनट का स्क्रीन ऑन टाइम दिया।

iPhone 12 TRAILER — Apple - YouTube

अब बात करते हैं iPhone 12 Pro की तो T-Mobiles 5G पे 9 घंटा 6 मिनट का स्क्रीन ऑन टाइम दिया। और 4G पर 11 घंटे 24 मिनट तक चला। अग़र बात करें बैटरी बैकअप को लेकर तो ये दोनों फ़ोन एंड्रॉइड की तुलना में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया।

Apple iPhone 12 Pro and 12 Pro Max: Release date, rumors, specs, size -  Business Insider

इस तुलना में Oneplus 8T, Google Pixel 5, Samsung Galaxy S 20 ये सारे फ्लैगशिप फ़ोन अच्छा परफ़ॉर्म किये। iPhone 12 और iPhone 12 Pro दोनों की बैटरी बैकअप को देखने के लिए टॉम ने दोनों फ़ोन को फुल ब्राइटनेस पर रखकर लगातार वेबसाइट चला रहे थे।

हर 30 सेकंड में वो नई वेबसाइटें लॉन्च करते रहे। आप को बता दे कि iPhone 11 क़ीमत(49,999)बैटरी बैकअप में 4G पर 11 घंटे और 16 मिनट तक चला, जो iPhone 12 से अधिक है।

iPhone 12 TRAILER — Apple - YouTube

iPhone 11Pro क़ीमत (79,999) 4G पर 10 मिनट 24 मिनट तक चला, 11 घंटे और 24 मिनट के साथ iPhone 12 Pro बेहतर प्रदर्शन किया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...