सीएम योगी की तरफ से सभी जिलों के डीएम व एसपी को जारी किया गया निर्देश
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में ऐसे अफसर हैं, जो अपना सरकारी फोन खुद न उठाकर उनके मातहत काम करने वाले कर्मचारी से उठवाते हैं। ऐसे अफसरों को अपनी कार्यशैली में बदलाव लाने के लिए CM योगी ने शुक्रवार को चेताया है।
जनसमस्याओं के त्वरित व प्रभावी निस्तारण हेतु @UPGovt पूर्णतया प्रतिबद्ध है।
प्रदेश के सभी जिलों के DM, SP और SSP अपने कार्यालय में समय से उपस्थित हो आम जनता से मिलें।
जनता की समस्याओं की अनदेखी करने वालों की जवाबदेही तय करते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 20, 2020
मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को सख्त चेतावनी दी कि DM और SP को हर कॉल खुद रिसीव करनी होगी। अगले एक हफ्ते में इस व्यवस्था की हकीकत परखने के लिए खुद मुख्यमंत्री किसी जिले के अफसर को फोन कर सकते हैं।
CM ने कहा कि कार्यालय से कोई भी फरियादी निराश होकर न लौटे। DM और SSP अपने CUG नम्बर पर आने वाली हर फोन कॉल का जवाब जरूर दें। यह आदेश तत्काल प्रभाव से अमल में लाना होगा।
अगले एक सप्ताह में CMO से औचक फोन कर अधिकारियों की कार्यशैली की हकीकत की पड़ताल की जाएगी। CM योगी ने गैर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने के लिए उच्चाधिकारियों को भी निर्देशित किया है।