1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सीएम योगी की तरफ से सभी जिलों के डीएम व एसपी को जारी किया गया निर्देश

सीएम योगी की तरफ से सभी जिलों के डीएम व एसपी को जारी किया गया निर्देश

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
सीएम योगी की तरफ से सभी जिलों के डीएम व एसपी को जारी किया गया निर्देश

सीएम योगी की तरफ से सभी जिलों के डीएम व एसपी को जारी किया गया निर्देश

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में ऐसे अफसर हैं, जो अपना सरकारी फोन खुद न उठाकर उनके मातहत काम करने वाले कर्मचारी से उठवाते हैं। ऐसे अफसरों को अपनी कार्यशैली में बदलाव लाने के लिए CM योगी ने शुक्रवार को चेताया है।

मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को सख्त चेतावनी दी कि DM और SP को हर कॉल खुद रिसीव करनी होगी। अगले एक हफ्ते में इस व्यवस्था की हकीकत परखने के लिए खुद मुख्यमंत्री किसी जिले के अफसर को फोन कर सकते हैं।

CM ने कहा कि कार्यालय से कोई भी फरियादी निराश होकर न लौटे। DM और SSP अपने CUG नम्बर पर आने वाली हर फोन कॉल का जवाब जरूर दें। यह आदेश तत्काल प्रभाव से अमल में लाना होगा।

अगले एक सप्ताह में CMO से औचक फोन कर अधिकारियों की कार्यशैली की हकीकत की पड़ताल की जाएगी। CM योगी ने गैर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने के लिए उच्चाधिकारियों को भी निर्देशित किया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...