1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. ऊतराखंड में महंगाई की मार, रोडवेज के बाद सिटी बसों का बड़ा किराया

ऊतराखंड में महंगाई की मार, रोडवेज के बाद सिटी बसों का बड़ा किराया

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
ऊतराखंड में महंगाई की मार, रोडवेज के बाद सिटी बसों का बड़ा किराया

रिपोर्ट: नंदनी तोदी
देहरादून: देश में रसोई गैस, पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के बाद, उत्तराखंड में बीते कई दिनों से प्रदशन जारी है। इसी बीच उत्तराखंड से एक और खबर सामने आई जिसके बाद लोगों में काफी गुस्सा है।

आपको बता दें, उत्तराखंड में रोडवेज के किराए के बाद अब सिटी बसों का भी किराया बढ़ गया है। जिसके बाद किराए की नई दरें तय होंगी।

बता दें, परिवहन निगम ने अलग अलग रूटों पर टोल प्लाजा और डीजल के दामों में बढ़ोतरी के बाद उत्तराखंड के अलावा यूपी, दिल्ली के कई रूटों पर किराया बढ़ा दिया है। किराया कही जगहों पर 10 से 15 रुपये तक बढ़ गया है। वही, सिटी बस संचालकों की चेतावनी और प्रस्ताव के बाद उनका किराया भी बढ़ाने की बातचीत चल रही है।

बता दें अभी तक किराये तय नहीं किये गए है। इस पर एसटीए की बैठक में फैसला लिया जायेगा। आशंका जताई जा रही है कि बस संचालन के बढ़ते खर्च के बीच किराए में कुछ बढ़ोतरी हो सकती है।

बता दें, ये किराया देहरादून से ऋषिकेश का किराया 65 से 70, हरिद्वार का 85 से 95 और कोटद्वार 195 से 205 रुपये हो गया है। गढ़वाल के टिहरी, पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग और कुमाऊं के हल्द्वानी, टनकपुर, लोहाघाट, बागेश्वर, द्वाराहाट की बसों का किराया भी करीब 15 रुपये तक बढ़ाया गया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...