ऑस्ट्रेलिया टीम को मात देने के लिए टीम इंडिया के सामने स्टीव स्मिथ सबसे बड़ी चुनौती हैं। टीम इंडिया की कोशिश शॉर्ट पिच गेंदों के सहारे स्मिथ को नाकाम करने की है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के सहायक कोच एंड्रयू मैक्डोनाल्ड ने साफ किया है कि भारतीय गेंदबाज अपने इरादे में कामयाब नहीं होंगे।
पिछले होम सीजन में खेले गए पांच टेस्ट मैचों में स्टीव स्मिथ एक भी शतक लगाने में कामयाब नहीं हुए थे।
मैक्डोनाल्ड ने कहा – ” मैं नहीं समझता कि यह कमजोरी है। आपको क्या लगता है ? भारतीय गेंदबाज स्मिथ को शॉर्ट-पिच गेंदों पर फंसाने की तैयारी में हैं लेकिन हो सकता है कि उनका यह प्लान फेल कर जाए क्योंकि स्मिथ ऐसी गेंदों से घबराते नहीं हैं। भारतीय गेंदबाजों ने पहले भी ऐसा किया है और स्मिथ ने अच्छा प्रदर्शन किया है। मैं तो यही सलाह दूंगा कि यह प्लान निश्चित तौर पर काम नहीं करने वाला है। ”
मैक्डोनाल्ड ने बताया कि स्मिथ न्यूजीलैंड के खिलाफ खराब सीरीज से बाहर निकल चुके हैं। इस साल की शुरुआत में इंडिया के दौरे पर स्मिथ ने वनडे सीरीज में 98 और 131 रन की पारी खेली थी। इस वजह से भी मैक्डोनाल्ड को लगता है कि स्मिथ के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों की शॉर्ट बॉल फेंकने की रणनीति कामयाब नहीं होगी।