1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. भारतीय गेंदबाज का हैरतअंगेज प्रदर्शन, नहीं कर पाया दुनिया का कोई भी गेंदबाज

भारतीय गेंदबाज का हैरतअंगेज प्रदर्शन, नहीं कर पाया दुनिया का कोई भी गेंदबाज

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

हाल ही में रणजी ट्राफी के सीजन में भारत के एक अंजान गेंदबाज ने कुछ ऐसा करके दिखाया जो आज तक दुनिया का कोई भी गेंदबाज नहीं कर पाया। बता दें उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के रहने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रवि यादव ने 28 साल की उम्र में मध्य प्रदेश की ओर से रणजी ट्रॉफी में पदार्पण करते हुए अपने पहले ही ओवर में हैट्रिक लेकर यह कारनामा करके एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

रवि ने उत्तर प्रदेश की टीम के विरुद्ध ही यह उपलब्धि हासिल की है। दरअसल मुकाबले के पहले दिन रवि को 7वें ओवर में गेंदबाजी के लिए लाया गया उन्होंने उस ओवर की तीसरी गेंद पर यूपी के आर्यन जुयाल को विकेटकीपर के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद अगली दो गेंदों पर अंकित राजपूत और समीर रिजवी को 0-0 के स्कोर पर आउट करके इतिहास रच दिया।

बता दें पिछले तीन साल से रवि मध्य प्रदेश के साथ नेट बॉलर के तौर पर जुड़े रहें। रवि का रणजी ट्राफी में खेलने का सपना 28 साल की उम्र में पूरा हुआ। इससे पहले रवि ने अंडर-19 वीनू मांकड़ ट्रॉफी में डेब्यू किया था और उनका वह पदार्पण मैच मध्य प्रदेश के खिलाफ था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...