1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. IND vs SA: लखनऊ और कोलकाता वनडे में दर्शकों को नहीं मिलेगी एंट्री, खाली रहेंगे स्टेडियम

IND vs SA: लखनऊ और कोलकाता वनडे में दर्शकों को नहीं मिलेगी एंट्री, खाली रहेंगे स्टेडियम

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
IND vs SA: लखनऊ और कोलकाता वनडे में दर्शकों को नहीं मिलेगी एंट्री, खाली रहेंगे स्टेडियम

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनड़े सीरीज का पहला मैच कल धर्मशाला में खेला जाना था लेकिन लगातार बारिश के मैच बिना टॉस फेंके रद्द कर दिया गया। अब अगले दोनों मैच कोलकाता और लखनऊ में खेले जाने है।

बता दे, जहां पहले मैच में बारिश का मंडरा रहा तो वहीं अगले दोनों मुकाबलों पर कोरोना का खतरा देखने को मिल सकता है। इसी बीच बीसीसीाई ने इस बात की पुष्टी कर दी है कि अगले दोनों वनडे खाली स्टेडियम में बगैर दर्शकों के बीच खेले जाएंगे।

बता दे, लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को होने वाले दूसरे मुकाबले को बीसीसीाई ने बंद दरवाजे में करवाने का फैसला किया गया है। यह मैच अधिकारियों की निगरानी में सिर्फ खिलाड़ियों के बीच खेला जाएगा। कोरोनावायरस के खौफ के चलते बीसीसीआई ने अब तक बिके सभी टिकट को वापस करने का निर्णय लिया है। बताया जा रहा है कि अब तक मैच के करीब पांच करोड़ रुपये के टिकट बिक चुके थे।

जबकि बुधवार को कोलकाता के ईडन गार्डन में होने वाले सीरीज के आखिरी मैच को भी खाली स्टेडियम कराया जा सकता है। कोरोना वायरस के बढ़ते असर के चलते खेल मंत्रालय ने यह दिशानिर्देश दिए है कि, किसी भी खेल टूर्नामेंट के आयोजन को बंद दरवाजे के अंदर करवाने के लिए कहा गया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...