1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. पाकिस्तानी टीम से नाराज हुए इमरान खान, भारतीय टीम की बड़ाई की

पाकिस्तानी टीम से नाराज हुए इमरान खान, भारतीय टीम की बड़ाई की

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

रिपोर्ट: सत्यम दुबे

नई दिल्ली: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और पूर्व क्रिकेट कप्तान इमरान खान ने भारतीय क्रिकेट टीम की जमकर तारीफ की है। इमरान खान ने माना कि भारतीय टीम में वो जज्बा है, जो पाकिस्तानी टीम को अपने अंदर लानी पड़ेगी। इमरान खान ने भारतीय टीम की तारीफ करते हुए कहा कि “भारत अपने बुनियादी क्रिकेट ढांचे में सुधार के कारण ही दुनिया की शीर्ष टीम बन रही है। “

उन्होने भारतीय टीम से पाकिस्तानी टीम की तुलना करते हुए कहा कि “पाकिस्तान हमेशा ही एक अच्छी टीम थी, क्रिकेट संरचना में सुधार नहीं होने के कारण विश्व में अपना दबदबा कायम नहीं कर सकी। इमरान ने आगे कहा कि आज भारत को देखिए, वो दुनिया की शीर्ष टीम बन ही है। क्योंकि उन्होंने अपने ढांचे में सुधार किया है, हालांकि हमारे पास ज्यादा प्रतिभाएं हैं।“

इमरान ने भारतीय टीम की तारीफ करते हुए कहा कि “किसी ढ़ाचे पर काम करने और प्रतिभा को तराशने में समय लगता है। लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि हमारी टीम भी दुनिया की शीर्ष टीम बनेगी।“

आपको बता दें कि इमरान खान पाकिस्तानी टीम के वो सितारे रहें हैं, जिन्होने अपनी कप्तानी में साल 1992 में पाकिस्तान को वर्ल्ड कप जिताया था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...