1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. अगर आपको पैन कार्ड से जुड़े ये नियम नहीं पता, तो लग सकता है 10000 का जुर्माना

अगर आपको पैन कार्ड से जुड़े ये नियम नहीं पता, तो लग सकता है 10000 का जुर्माना

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
अगर आपको पैन कार्ड से जुड़े ये नियम नहीं पता, तो लग सकता है 10000 का जुर्माना

हाल ही में भारत सरकार के द्वारा तत्काल ई-पैन कार्ड बनवाने की सुविधा लागू की गई है। सरकार के इस नए नियम के द्वारा नया पैन कार्ड बनवाना न सिर्फ आसान हो गया है, बल्कि इसके लिए किसी दस्तावेज की भी जरूरत नहीं है और यह सुविधा मुफ्त है।

आयकर विभाग के मुताबिक, नए ई-पैन कार्ड को पुराने लैमिनेटेड पैन कार्ड के बराबर बनाया गया है। हालांकि आयकर नियमों के तहत हर कोई ई-फाइलिंग पोर्टल से नया पैन बनवाने को आधार कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर सकता है। ऐसे में ई-पैन कार्ड बनवाने से पहले इन बातों का ध्यान रखना जरूरी है।

बता दे, जिनके पास पहले से पैन कार्ड मौजूद हैं वे तत्काल ई-पैन के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं। अगर आवेदन कर नया पैन कार्ड बनवा लिया और आपके पास दो पैन कार्ड पकड़े जाते हैं, तो आयकर अधिनियम की धारा 272 बी (1) के तहत 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है।

ई-पैन कार्ड के आवेदन हेतु वैध आधारकार्ड जरूरी है। आयकर विभाग भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के सभी पहचान संबंधी विवरण प्राप्त करने और ई-केवाईसी पूरा करने के लिए जानकारियां मांगता है। आवेदन के दौरान किसी भी फॉर्म को ना तो भरने की जरूरत है और ना ही दस्तावेज जमा करने की।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...