1. हिन्दी समाचार
  2. एजुकेशन
  3. IAS Interview: अगर इन 10 सवालों के जवाब दे दिए आपने तो हो सकता है आपका सेलेक्शन, पढ़ें दिमाग घुमाने वाले ये सवाल

IAS Interview: अगर इन 10 सवालों के जवाब दे दिए आपने तो हो सकता है आपका सेलेक्शन, पढ़ें दिमाग घुमाने वाले ये सवाल

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
IAS Interview: अगर इन 10 सवालों के जवाब दे दिए आपने तो हो सकता है आपका सेलेक्शन, पढ़ें दिमाग घुमाने वाले ये सवाल

रिपोर्ट: गीतांजली लोहनी

नई दिल्ली: एक ऐसी परीक्षा जिसके लिए देश के लाखों करोड़ों लड़के-लड़कियों में एक अलग ही जूनून देखने को मिलता है। इस परीक्षा को पास करने के बाद सीधा अफसर पद मिलता है। देश के युवाओं में नौकरशाही के पद को पाने की ललक ऐसी होती है कि कई-कई सालों तक लोग इसकी तैयारी में जुटे रहते है। हम बात कर रहे है देश की बहुचर्चित परीक्षा UPSC की। हर बार लाखों कैंडिडेट्स इस परीक्षा में हिस्सा लेते है। लिखित परीक्षा निकालने के बाद इंटरव्यू राउंड में एक से बढ़कर एक धुंरधर लटक जाते है।

UPSC के इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल मुश्किल नहीं पर दिमाग को उलझा देने वाले होते है। लेकिन आज हम आपको IAS Interview में पूछे जाने वाले वो सवाल लेकर आये हैं जो लगभग इंटरव्यू में पूछे गये है। तो अगर आप भी UPSC की तैयारी कर रहे हैं तो एक बार इन सवालों पर जरुर नजर डाल लें-

1. सवाल: गुलाब, गेंदे और कमल में क्या समानता है?

जवाब: तीनों ही फूल है।

2. सवाल. यूरोप में रहने वाली महिला को भारत में क्यों नहीं दफनाया जा सकता?

जवाब: कैंडिडेट ने जवाब दिया किसी भी जीवित महिला को कहीं नहीं दफनाया जा सकता। दरअसल ये एक ट्रिकी सवाल है जो दिमाग घुमा देने वाला है। कैंडिडेट ने समझा कि इसमें किसी भी मृत को दफनाने की बात नहीं कही जा रही है। लोग इस सवाल को सुन नियम कानून के बारे में सोचने लग जाते हैं। लेकिन कॉमन सेंस चेक करने के लिए ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जिसके लिए आपको तैयार रहना होगा।

3. सवाल:  अकबर बादशाह नमाज पढ़ने जामा मस्जिद में पूरब के दरवाजे से जाते थे तो निकलते किस दरवाजे से थे? जामा मस्जिद के चार दरवाजे हैं।

जवाब: अकबर के समय में जामा मस्जिद थी ही नहीं।

4. सवाल: कौन सा जानवर भूखे होने पर कंकड़, पत्थर भी खा सकता है?

जवाब: शुतुर्रमुर्ग

5. सवाल: ऐसा कौन-सा पेड़ है जिसपर हम चढ़ नहीं सकते ।

जवाब: केले का पेड़

6. सवाल: ऐसा कौन-सा नाम है जिसे हिंदी,इंग्लिश और गणित में एक साथ लिखा जा सकता है?

जवाब: V 9 द, यानि कि विनोद ।

7. सवाल: कौन सी मुर्गी हरे रंग के अंडे देती है?

जवाब: नेडी मुर्गी।

8. सवाल: क्या किसी जानवर को भी हार्ट अटैक आ सकता है?

जवाब: जी हां, किसी भी जानवर को हार्ट अटैक आ सकता है। दिल की बीमारी इंसानों और चिम्पांजी में एक समान होती है। पालतू कुत्ते और बिल्लियों में भी हार्ट अटैक देखने में आया है। कुत्तों को वॉल्व की बीमारी भी होती है।

9.सवाल: रास्ते में दो लोगों के बीच मारपीट में कोई बेहोश हो जाए तो आप किसे फोन करेंगे?

जवाब: एम्बुलेंस को फोन करेंगे।

10. सवाल: सोने की उस चीज का नाम बताइये जो सुनार की दुकान में नहीं मिलती?

जवाब: चारपाई, चारपाई का इस्तेमाल सोने के लिए करते हैं पर यह सुनार की दुकान में नहीं मिलती।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...