1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. संसद सत्र चलाने के लिए हाइब्रिड व वर्चुअल विकल्प पर किया जा रहा है विचार

संसद सत्र चलाने के लिए हाइब्रिड व वर्चुअल विकल्प पर किया जा रहा है विचार

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
संसद सत्र चलाने के लिए हाइब्रिड व वर्चुअल विकल्प पर किया जा रहा है विचार

कोरोना वायरस के चलते मौजूदा संसद भवन में नियमित सत्र चलाने को लेकर कई तरह के सवाल है। कोरोना प्रोटोकाॅल के तहत सामाजिक दूरी बनाए रखकर वर्तमान भवन में एक साथ सभी सांसद के साथ सत्र चला पाना मुश्किल है। सूत्रों के अनुसार ऐसी स्थिति में हाइब्रिड और वर्चुअल सत्र संचालन के विकल्प पर विचार किया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि दोनो सदनों के पीठासीन अधिकारी हाइब्रिड या वर्चुअल सत्र चलाने पर विचार कर रहे है। हाइब्रिड सत्र के तहत कुछ सांसदों को व्यक्तिगत तौर पर संसद आने की अनुमति होगी, बाकी शेष सांसद को विडियों कांफ्रेंसिंग के जरिए सत्र में हिस्सा ले सकते है।

संसद का मानसून सत्र जुलाई में शुरू होता है। राज्सभा के सभापति एम वेंकैया नायडू और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा बुलाई गई बैठक में दोनों सदनों के महासचिवों ने कहा कि सेंट्रल हाॅल और विज्ञान भवन में भी सामाजिक दूरी के साथ सभी सांसदों को बैठाने की क्षमता नहीं है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...