1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. TMC सांसद नुसरत जहां का तलाक!, पति निखिल जैन ने भेजा नोटिस

TMC सांसद नुसरत जहां का तलाक!, पति निखिल जैन ने भेजा नोटिस

By: Amit ranjan 
Updated:
TMC सांसद नुसरत जहां का तलाक!, पति निखिल जैन ने भेजा नोटिस

नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस से सांसद नुसरत जहां पहचान की मोहताज नहीं है, हर कोई उनके नाम से वाकिफ है, लेकिन अब वो एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं, जहां पति निखिल जैन और नुसरत जहां क बीच दरार को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो रहा है, बताया जा रहा है की नुसरत जहां के कारोबारी पति निखिल जैन ने तलाक का नोटिस भेजा है।

बता दें कि नुसरत जहां ने पश्चिम बंगाल से सांसद चुनन के बाद शादी की थी और खूब सुर्खियां बटोरी थी। जिसके बाद से लगातार उनकी वावाहिक जिंदगी खबरें लगातार समय समय पर आ रही थीं। वहीं अब उनकी तलाक की खबरें सामने आने के बाद एक बार सुर्खियों में हैं और कहा जा रहा है की यह दोनों जल्द ही अलग हो सकते हैं। लेकिन कारोबारी निखिल जैन ने शुरूआती दौर में कोर्ट का सहारा लेते हुए तलाक का नोटिस भेजा है हालांकि इसके पीछे का पुख्ता कारण अभी साफ नहीं हो सका है।

बता दें कि टीएमसी सांसद नुसरत जहां और निखिल जैन की शादी को अभी लगभग दो साल ही पूरे हो रहे हैं जहां दोनों ने 2019 में दोनों ने विवाह किया था । जबकी दोनों अलग अलग धर्म से ताल्लुक रखते हैं। जहां नुसरत जहां ने शादी कर खूब वाहवाही बटोरी थी तो धर्मगुरू के निशाने पर रहते हुए दोनों को खूब आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा था। इसके बाद से नुसरत सांसद से लेकर सड़क तक चर्चाओं में रहीं थी।

जानी मानी सांसद नुसरत जहां एक एक्ट्रेस के तौर पर भी काफी काम कर चुकी है लेकिन पश्चिम बंगाल की बशीरहाट सीट से सांसद हैं। जहां उन्हें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का करीबी भी माना जाता है। 2019 में हुए लोकसभा चुनावों में टीएमसी में शामिल होकर भारी बहुमत से जीत हासिल की थी। बता दें कि नुसरत ने शादी के बाद आलोचन को बेबाकी से जवाब दिया था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...