{ ऋषिकेश से अमित सिंह कंडियाल की रिपोर्ट }
लॉकडाउन के चलते ऋषिकेश के लोगों तक सस्ती सब्जियां – फल पहुंचाने के लिए थोक मंडी के आढ़तियों ने एक सहरानीय कदम उठाया है।
आढ़तियों द्वारा फुटकर विक्रेताओं से लॉकडाउन के चलते सब्जी – फल विक्रय करने में किसी भी प्रकार की आढ़त नहीं ली जाएगी । जिससे आम जन तक सब्जियां – फल कम दाम में पहुँच पाएंगे। वहीं आढ़तियों के इस फैंसले का मंडी समिति द्वारा स्वागत किया गया।
लॉकडाउन के चलते हर व्यक्ति , समाजिक संस्थाएं एवं प्रशासन जरूरतमन्दों की मदद में लगा हुआ है। वहीं कहीं न कहीं जरुतमन्दों के साथ – साथ आम आदमी में भी लॉकडाउन का प्रभाव हुआ है।
जिसको देखते हुए मंडी समिति के थोक विक्रेता आढ़तियों ने फुटकर विक्रेताओं को सब्जी – फल विक्रय करने में किसी भी प्रकार की आढ़त नहीं लेंगे।
अपनी आढ़त यानि सब्जी – फल से होने वाली अपनी आय को छोड़कर समाज के लिए ऐसे समय में मिशाल बने है आढ़ती। फुटकर विक्रेताओं द्वारा थोक मंडी से आढ़त न लगने पर अब आम जन तक सब्जी एवं फल सस्ते दामों में पहुंच पाएंगे।