इस देश की प्रमुख दोपहिया वाहन कंपनी हीरो इलेक्ट्रिक पर कॉपी राइट का मुकदमा दर्ज किया गया है। ये मुकदमा जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हौंडा की और से किया गया है।
होंडा ने दिल्ली हाईकोर्ट में अपील दाखिल कर हीरो इलेक्ट्रिक के डैश स्कूटर की मैन्युफैक्चरिंग, बिक्री और विज्ञापन पर रोक लगाने की मांग की है।
याचिका में कहा गया है कि भारतीय कंपनी ने उसके मोवे इलेक्ट्रिक स्कूटर के पीछे की सीटों के कवर के अलावा आगे और पीछे के लैंप्स के रजिस्टर्ड डिजाइन का उल्लंघन किया है।
आपको बता दे कि हीरो इलेक्ट्रिक ने पिछले साल 62 हजार रुपये की शुरुआती कीमत डैश इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया था।
ज्ञात हो, कोर्ट ने 29 मई को होंडा की दलीलें सुनीं और मंगलवार को हीरो इलेक्ट्रिक की दलीलें सुननी थीं, लेकिन अब मामले की सुनवाई 11 जून को होगी।