1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सत्यनिष्ठा व ईमानदारी से होगा काम -कार्यवाहक DGP अवस्थी

सत्यनिष्ठा व ईमानदारी से होगा काम -कार्यवाहक DGP अवस्थी

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
सत्यनिष्ठा व ईमानदारी से होगा काम -कार्यवाहक DGP अवस्थी

डीजीपी ओम प्रकाश सिंह शुक्रवार को सेवानिवृत हो गए, उन्हें पारंपरिक तरीके से विदाई दी गई। लखनऊ पुलिस लाइन में उनके लिए विदाई परेड का आयोजन किया गया। इसके बाद पुलिस मुख्यालय से उन्हें  64 साल पुरानी किंग्सवे डॉज कार से विदा किया गया।

-hitesh-chandra-awasthi-says-i-want-better-action-of-up-police

वही उनकी जगह हितेश चंद्र अवस्थी ने रूप के कार्यवाहक डीजीपी के रूप में शुक्रवार शाम को कार्यभार संभाल लिया। उन्होंने निवर्तमान डीजीपी ओम प्रकाश सिंह की मौजूदगी में औपचारिकताएं पूरी की।

बता दे कि हितेश चंद्र अवस्थी 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। अपने करियर में साफ छवि के अफसरों में गिने जाने वाले हितेश चंद्र अवस्थी करीब 14 वर्ष तक सीबीआई में तैनात रहे हैं।

-hitesh-chandra-awasthi-says-i-want-better-action-of-up-police

 हितेश चंद्र अवस्थी ने कहा कि पुलिस का आमजन के साथ व्यवहार सबसे अहम है। वह चाहे कोई थाना स्तर का हो या बीट स्तर का। मेरी प्राथमिकता होगी कि पुलिस का व्यवहार जैसा है, उससे और अच्छा हो। उन्होंने कहा कि सत्यनिष्ठा व ईमानदारी की संस्कृति पुलिस में पैदा की जाए। 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...